इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
एसपी के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही
ललितपुर। बीती सत्रह फरवरी 2023 को अवर अभियंता विद्युत इंजी.बृजेन्द्र पाल पुत्र सुल्तान सिंह पाल ने शिकायत दर्ज करायी थी कि अज्ञात बदमाशों द्वारा कीमती तार चोरी कर लिये हैं। मामले में पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुये जल्द मामले के खुलासे के निर्देश दिये थे। पुलिस ने इस मामले में तीन शातिर बदमाशों को चोरी गये तार के साथ हिरासत में लिया है।
बताया गया है कि झांसी के तिलक नगर व हाल 33/11 के.वी. विद्युत वितरण उपकेन्द्र बाइपास रोड/नेहरू नगर अवर अभियंता बृजेन्द्र पाल ने शिकायत दर्ज करायी थी कि नवीन गल्ला मण्डी के पीछे नेशनल हाईव 33 केवी बाईपास लाइन उपकेन्द्र रोङा से अज्ञात व्यक्तियो द्वारा एक पोल क्षतिग्रस्त करने 1500 मीटर डांग तार कीमती चोरी कर ली गयी है और विद्युत समाग्री क्षतिग्रस्त कर करीब 2 लाख रूपये के नुकसान किया गया है। जिस पर प्रभारी निरीक्षक के आदेश पर हे.मु./सीसी ने मु.अ.सं. 108/2023 धारा 379, 427 भादवि व 136 विद्युत अधिनियम बनाम अज्ञात चोरो के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया जिसकी विवेचना उ.नि. सुरेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा सम्पादित की गयी। मामले में पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली में एक टीम का गठन कर उक्त घटना का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। एसपी के कुशल निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी सदर अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये घटना में संलिप्त बदमाशों में थाना बार के ग्राम डुलावन निवासी खुशीलाल अहिरवार पुत्र छिम्मा और ग्राम करमई निवासी सोनू अहिरवार पुत्र पप्पू अहिरवार, पप्पू अहिरवार पुत्र स्व.लखन को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि 25 दिसम्बर 2022 को सुबह 10.15 बजे, 11 केवी फीडर नदनवारा परतैनात लाइन मेन जयपाल सिंह ने बाईपास रोड उपकेन्द्र ललितपुर पर उपस्थित हो कर मुझे सुचना दी की 33 केवी बाईपास लाइन जो कि वर्तमान में 11 केवी मसौरा लाइन से उर्जित थी, पर 25 दिसम्बर 2022 कि रात्रि में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा 33 केवी विद्युत लाइन को क्षतिग्रस्त किया व 33 केवी विद्युत लाइन के डग कंडक्टर (1500 मीटर) को चोरी किया गया। अभियुक्त उपरोक्त को 26 मार्च 2023 स्थान ग्राम डुलावन व ग्राम करमई थाना बार जिला ललितपुर से समय करीब 13.50 बजे हिरासत में लिया गया है। पकड़े गये बदमाशों के कब्जे से घटना में चोरी हुए तार में से तीन बण्डल 20 किलो 400 ग्राम, 16 किलोग्राम, 17 किलो ग्राम कुल वजन 53 किलो 400 ग्राम बरामद हुआ है। बदमाशों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह, उ.नि. सुरेश कुमार चतुर्वेदी, उ.नि.सुरेन्द्र कुमार, का. 897 राजाबाबू, का. 752 प्रशान्त राजपूत, म.का. 1152 सिमरन शामिल रहीं।