देश

national

ग्राम पिपरिया बंशा में सड़क के दोनों तरफ हुआ अवैध कब्जा

Monday, March 27, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

खूंटे गाड़ सड़क पर जानवर बांधे व पथ रहे कंडे, लगा लिए विटा,आवागमन हुआ विरुद्ध

ललितपुर। इन दिनों ललितपुर देवगढ़ मार्ग पर वाहन चालकों को चलने में भारी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है, जिससे आए दिन वाहन दुर्घटना होना आम बात सी होती जा रही है। मालूम हो कि ललितपुर से देवगढ़ मार्ग पर ग्राम पिपरिया बंशा में सड़क के दोनों तरफ पटरियों पर ग्रामीणों ने अवैध तरीके से खूंटा गाड़ कर अपने जानवर बांध लिए हैं एवं गोबर के कंडे पटरी पर ही नहीं बिल्कुल सड़क के किनारे और सड़क पर ही कंडे के विटा लगा लिए हैं और सड़क को ढक दिया है। ऐसे में वाहन चालकों को साइड देते समय भारी परेशानी से जूझना पड़ता है। कभी-कभी तो हादसों का शिकार भी आम राहगीरों को होना पड़ रहा है। ऐसा नहीं है कि इस संबंध में जिला प्रशासन व पीडब्ल्यू विभाग को इसकी जानकारी ना हो। आए दिन जिले के आला अफसर इस सड़क से निकल रहे हैं किंतु कोई भी आलाधिकारी इस ओर अपना ध्यान आकर्षित नहीं कर रहा है जिसका खामियाजा वाहन चालकों को भुगतना पड़ रहा है। जनहित में क्षेत्रीय लोगों ने जिला प्रशासन व पीडब्ल्यू विभाग से अभिलंब ललितपुर देवगढ़ सड़क की पटरी पर ग्राम पिपरिया बंशा में दोनों तरफ बांधे हुए जानवरों व गाडे गए लकड़ी के खूंटों तथा कंडा के विटा आदि को हटाए जाकर पटरी को अवैध कब्जा से मुक्त कराए जाने की मांग की है ताकि वाहन दुर्घटनाओं से आम लोगों को बचाया जा सके।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'