इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी पाली के पर्यवेक्षण मे जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे वारंटी/वांछित अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक पाली के नेतृत्व मे उ.नि. दुर्गा प्रसाद ने अपने हमराहियों के साथ गश्त के दौरान ग्राम डुंगरिया निवासी राजेश पुत्र कडोरी, कल्यान सिंह पुत्र प्रभूदयाल एवं ग्राम चन्देरा निवासी आशाराम पुत्र मल्थू कुशवाहा को हिरासत में लिया है। इसी क्रम में उ.नि. राजकुमार गौतम ने अपने हमराहियों के साथ ग्राम बंट निवासी भगुन्ता पुत्र भरोसा, हरदयाल पुत्र भगुन्ता व उ.नि. राहुल कुमार ने कस्बा निवासी अन्नू पुत्र वीरन, पप्पू उर्फ अवधेश पुरी पुत्र हीरापुरी व उ.नि. अनिल कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा ग्राम बंट निवासी खुशीलाल पुत्र भगुन्ता को हिरासत में लिया है। वारण्टियों को पकडऩे वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कामता प्रसाद, उ.नि.दुर्गा प्रसाद, उ.नि.राजकुमार गौतम, उ.नि.राहुल कुमार, उ.नि.अनिल कुमार, उ.नि विशाल सिंह, हे.का.योगेन्द्र सिंह, का.राजेश कुमार, का.आशीष कुमार शामिल रहे।