देश

national

सासंद ने की सांसद खेल स्पर्धा व कौशाम्बी स्मारिका के प्रकाशन की प्रगति की समीक्षा

Sunday, March 19, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

इच्छुक युवा सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग के लिए अपने ब्लॉक में करायें पंजीकरण

कौशाम्बी। सासंद विनोद सोनकर द्वारा सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन व कौशाम्बी स्मारिका के प्रकाशन के लिए अब तक की गई तैयारियां की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। सासंद ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों, जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को बैनर आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराते हुए अधिक से अधिक युवाओं का सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग के लिए पंजीकरण कराने के निर्देश दियें। इच्छुक युवा सांसद खेल स्पर्धा में प्रतिभाग करने के लिए अपने ब्लॉक के खण्ड विकास एवं क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर पंजीकरण करायें। ज्ञातब्य है कि सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन ब्लॉक स्तर पर 27 से 31 मार्च तक तथा ब्लॉक स्तर पर विजेता खिलाड़ियों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 6,7,8 एवं 9 अप्रैल 2023 को किया जायेंगा। सांसद द्वारा कौशाम्बी स्मारिका के प्रकाशन की प्रगति की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दियें गये। इस अवसर पर पूर्व विधायक शीतला प्रसाद उर्फ पप्पू पटेल व जितेन्द्र सोनकर सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा  जिलाधिकारी सुजीत कुमार, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं परियोजना निदेशक/जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'