देश

national

मां के जगराते में रातभर झूमते रहे भक्त

Friday, March 24, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। सरायअकिल कस्बे के चावल मंडी में बुधवार मां का जगराता हुआ। मां के जगराते में हजारों की तादात में भक्तगण मौजूद रहे। माता की पूजा अर्चना करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही साथ आए हुए कलाकारों ने तरह-तरह की झांकियां दिखाकर भक्तों का मन मोह लिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र के पर्व पर गुरुवार की रात समाजसेवियों ने मिलकर माता के जगराते का आयोजन करवाया। इसमें सतीश साख्या सावन ग्रुप कीडगंज की टीम ने मिलकर गणेश वंदना एवं राम दरबार, राधा-कृष्ण, महिषासुर वध, काली तांडव, महाकाल की भस्म आरती आदि झांकियां प्रस्तुत कर भक्तों का मन मोह लिया। वाराणसी से चलकर आए धीरज केसरवानी एवं भावना सिंह, संदीप द्विवेदी व पूजा केसरवानी ने देवी भजन एवं गीत प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रयागराज से आए वादक प्लेयर ने भी अपनी कलाकारी से लोगों का मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद सावन ग्रुप के राज अग्रहरि ने भक्तों को मां की कथा सुनाते हुए पूजा अर्चना के साथ आरती कर जागरण का समापन किया। जागरण में पूर्व विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता, सरायअकिल इंस्पेक्टर विनीत सिंह, अमित पांडेय, समाजसेवी सुंदरम आदि ने सराहना की। इस दौरान जगराते में हजारों लोग मौजूद रहे।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'