राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। शासन द्वारा संचालित योजना कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडऩ (निवारण, प्रतिशेध एवं प्रतितोष) अधिनियम 2013 के अन्तर्गत विशाखा गाइडलाइन के अनुसार व जिलाधिकारी के आदेशानुसार गठित स्थानीय परिवाद समिति की बैठक की गयी। बैठक में समस्त कार्यालयों में गठित आन्तरिक परिवाद समिति पर चर्चा की गयी जिसमें कोई शिकायत प्रकरण नही पाया गया और न ही विगत 90 दिन के भीतर महिलाओं के लैंगिक उत्पीडऩ से सम्बन्धित कोई शिकायत प्रकरण सामने आया। न ही ऑनलाइन पोर्टल सी-बॉक्स पर कोई षिकायत प्रकरण पाया गया, समिति के अध्यक्ष व सदस्यगणों द्वारा स्थानीय शिकायत समिति के अध्यक्ष, सदस्यगणों के नाम व मो.नं सहित बैनर को पब्लिकप्लेस में चस्पाकरने व प्रचार-प्रसार की बात की गयी, जिससे आम लोगो को योजना के बारे में जानकारी पहुंचे, बैठक के दौरान कमेटी की अध्यक्ष अनीता चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता), सदस्य मंतशा बानो (जिला बचत अधिकारी), दीपाली पटैरिया (एज्यूकेटिव डायरेक्टर चाइल्ड लाइन), सदस्य सचिव नन्दलाल सिंह (जिला प्रोबेशन अधिकारी) व जिला प्रोबेशन कार्यालय के सभी कार्मिक उपस्थित रहे।