राजीव कुमार जैन रानू
महेशपुरा रेलवे लाइन के पास मिला क्षत-विक्षत शव
ललितपुर। ललितपुर-बीना रेलवे लाइन पर ग्राम महेशपुरा के पास एक युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना रेलवे कर्मी द्वारा पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने युवक की शिनाख्त कर ली है। वहीं मृतक की फेसबुक आईडी से बीती रात ही एक पत्र वायरल हुआ था, जिसकी जांच भी पुलिस द्वारा की जा रही है।
गुरूवार की सुबह ग्राम महेशपुरा पुल के पास खम्भा संख्या 1034/20-18 डाउन ट्रेक पर युवक का शव बरामद किया गया। पुलिस को लोगों द्वारा सूचना दी गयी। मृतक की पहचान सूचना केन्द्र के पास मोहल्ला गांधीनगर निवासी कपिल तिवारी के रूप में की गयी। बताया जा रहा है कि बीती देर शाम नेशनल कॉन्वेंट स्कूल के पास रहने वाली युवती ने कपिल तिवारी के साथ आधा दर्जन युवकों पर घर में घुसकर उसके छोटे भाई से रुपयों की मांग करने और विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया था। कोतवाली पुलिस ने युवती की शिकायत पर कपिल तिवारी, सूरज कुशवाहा, राजीव राजपूत, शिवम राजा, कृष्णदेव यादव, आकाश परिहार, कल्लू निरंजन, राजदीप राजपूत पर धारा 147, 452, 327, 323, 506 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया था। इधर कपिल के परिजनों के अनुसार मुकद्दमा दर्ज होने के बाद से कपिल घर वापस नहीं लौटा और अगले दिन कपिल का शव रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि कपिल मुकद्दमा दर्ज होने के कारण काफी आहत था, जिसके चलते उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है।
कपिल ने फेसबुक पर वायरल किया था सुसाइट नोट
कपिल तिवारी ने बुधवार की रात अपने फेसबुक एकाउण्ट से 9 पन्ने का एक पत्र वायरल किया था। इस पत्र में काफी लोगों के नाम लिखे हुये हैं। इन नामों के आगे मोबाइल नम्बर और रुपयों के आंकड़ें लिखे हुये हैं। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल इन पन्नों के पीछे का कारण भी खंगाल रही है।
एनएमवी में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे हैं कपिल तिवारी
शैक्षित गतिविधियों की अब्बल रहने वाले कपिल तिवारी छात्र राजनीति में भी सक्रिय रहे थे। वह नेहरू महाविद्यालय में छात्रसंघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुये विद्यार्थियों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर काफी संघर्षरत रहे। कई बार आलाधिकारियों से लेकर कॉलेज प्रबंधन तक विद्यार्थियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए सेतू का काम भी कपिल तिवारी ने बखूबी किया।

Today Warta