राजीव कुमार जैन रानू
ललितपुर। जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वाधान में श्री जगदीश मार्केट में ललितपुर जिला दिवस के अवसर पर उपस्थित व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर ललितपुर जिला बनने के 49 में वर्षगांठ पर केक काटा और खुशियां मनाई। इस अवसर पर व्यापारी नेताओं ने कहा कि 1974 में ललितपुर को स्वतंत्र जिले का दर्जा तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा द्वारा जिला घोषित किया गया था और आज 49 साल में ललितपुर जिले में जो विकास हुआ है उससे जिले का किसान मजदूर व्यापारी समृद्ध हुआ है और सिंचाई के रूप में जिले को अनेकों बांध की उपलब्धियां हासिल हुई है और सड़कों का जाल गांव से लेकर संपूर्ण शहरों नगरों में फैला हुआ है पेयजल समस्या हल हुई है और ललितपुर मैं अनेकों उद्योगों की स्थापना भी हुई है एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी काफी विस्तार इन 49 वर्षों में देखने को मिल रहा है।
नेताओं ने नई पीढ़ी को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजा सुमेर सिंह की धर्मपत्नी ललिता देवी के नाम पर जनपद का नाम ललितपुर पड़ा एवं महाराज सुमेर सिंह को तालाब में स्नान करने से चर्म रोग ठीक हुआ जिससे तालाब का नाम सुमेरा तालाब हुआ। पूर्व में 18 वीं शताब्दी में बुंदेलखंड के साथ-साथ चंदेरी राज मराठा योद्धा के नेतृत्व में आ गया और 1844 मैं चंदेरी राज्य को अंग्रेजों को सौंप दिया गया। 18 91 से 1974 तक झांसी जिले का अभिन्न हिस्सा रहा और 1974 में स्वतंत्र जिले का दर्जा ललितपुर को हासिल हुआ। व्यापारी नेताओं ने कहा कि 50 वर्ष पूर्ण होने पर ललितपुर के स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। अवसर पर प्रदेश चेयरमैन महेंद्र जैन मयूर, जिला अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, जिला महामंत्री अनिल जैन अंचल, नवीन सिंघई, लखन अग्रवाल, अशोका अनोरा, विजय कट पीस, अभय जैन एडवोकेट, मनोज सोनी, महेश जैन मोनू, सतीश जैन बंटी, पंकज बिरधा, आलोक जैन मयूर पार्षद, पदम चंद जैन पल्लू, अनिल बवड़ी, दीपक सोनी, प्रीतम शराफ, महेश सतभैया, उपेंद्र एंजेल, हेमंत जैन, आनंद जैन अमित, हरीश सिंघई, मनोज जैन पंचम, राहुल मोदी, अंकित सतभैया, हरगोविंद डोडवानी,अवध बिहारी उपाध्याय, जय नारायण शर्मा, रमाकांत तिवारी, मुकेश परिवार, धर्मेंद्र जैन, ज्ञान प्रकाश खंडेलवाल, राजीव सुडैले, रिकी पटना, महेश सतभैया, नितिन सिंघई, रचित सतभैया, अविनाश मयूर, संजीव जैन कप्तान, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

Today Warta