राकेश केशरी
रसोई गैस में 50 रुपए कि मूल्यवृद्ध वं बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
कौशाम्बी। उ0 प्र0 कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस कमेटी ने गुरूवार को जिला मुख्यालय मंझनपुर में रसोई गैस कि कीमत में 50 (पचास )रुपए के वृद्धि के खिलाफ जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया। इस मौके पे बोलते हुए जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी रसोई गैस में मूल्य वृद्ध का पुरजोर विरोध करती है, त्योहारों के मौके पर ये मूल्यवृध आम आदमी कि कमर तोड़ देगा, उन्होंने कहा कि महंगाई कि वजह से पहले से ही गृहणियों के रसोई का बजट बिगड़ा हुआ है और ये फैसला पूरी तरह से जनविरोधी है और कांग्रेस पार्टी इस फैसले के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक विरोध करेगी, जिला अध्यक्ष ने साथ हीं सरकार से मांग किया कि इस फैसले को तत्काल वापिस लिया जाए। इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो0 शाहिद सिद्दीकी,सरवरे आलम,ज्ञान सिंह लोधी, जितेंद्र शर्मा, भारत गौतम, मोऽसफीक,देशराज पटरिया, साहिद भाई,लालचंद हेला,इजहार, मनोज लोधी, नदीम,मो गुलाम, बच्चे भाई, राजकुमार,भूपेंद्र पटेल, सोनेलाल पासी, नथन, अनिल राय एडवोकेट,राधेश्याम गुप्ता, संतलाल सरोज भैरव सरोज सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।

Today Warta