राकेश केशरी
कौशाम्बी। करारी थाना क्षेत्र के भैला मकदूमपुर गांव में दबंगों ने घर में घुसकर कुनबे को पीट दिया। देर शाम पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। भैला मकदूमपुर गांव की विमला देवी पत्नी राम बहोरी का पड़ोसी गांव के एक परिवार से पुराना विवाद चल रहा है। इसी अदावत में दो दिन पहले दोनों के बीच कहासुनी हो गई। पड़ोसी साथियों के साथ महिला के घर पर आ गया। घर में घुसकर तोड़फोड़ करने लगा। विरोध करने पर आरोपितों ने कुनबे को पीट दिया। पड़ोसी के घर हंगामा देख गांव के अन्य लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। ग्रामीणों को देख आरोपित कहीं भी शिकायत पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। महिला परिवार के साथ शिकायत लेकर करारी थाना पहुंची। पुलिस ने घायलों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद पीड़िता की तहरीर पर आरोपित राम सुरेश, संतराम, मंजु देवी समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।