राकेश केशरी
कौशाम्बी। मौसम बदल रहा है,अब मच्छरों का आतंक भी बढ़ रहा है,इससे मलेरिया,वायरल फीवर जैसी मच्छर जनित बीमारियां भी पनपने लगी हैं,लेकिन स्वास्थ्य विभाग इससे बेखबर है। उसकी तैयारियां अभी कागजों में ही चल रही हैं। समय रहते इन पर अंकुश नहीं लगाया गया तो डेंगू जैसी गंभीर बीमारियां भी पांव पसार सकती हैं। बतां दें कि गंभीर बीमारी डेंगू से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कागजों पर तो खूब तैयारी की है। सीएमओ डा0 सुष्पेन्द्र के मुताबिक जिला अस्पताल और ब्लाक मुख्यालय के सभी सीएचसी.पीएचसी पर डेंगू मरीजों के लिए एक वार्ड आरक्षित करने के निर्देश दे दिए गए हैं,लेकिन हकीकत में ऐसा कहीं कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है। जिला अस्पताल में भी अभी इस संबंध में कोई तैयारी नहीं की गई है। बताते चले कि डेंगू एक गंभीर बीमारी हैं जो एडीज इजिप्टी मच्छरों के काटने से होता हैं। इस रोग में तेज बुखार के साथ शरीर में उभरे चकत्तों से खून रिसता हैं। यह रोग अधिकांश तौर पर उन्हीं क्षेत्रों मे फैलता है जिनमें मलेरिया फैलता है। यह रोग अचानक तीव्र बुखार के साथ शुरू होता है, जिसके साथ साथ तेज सिर दर्द व मासपेशियों तथा जोड़ों में भयानक दर्द होता है। इसके अलावा शरीर पर लाल चकते भी बन जाते हैं जो सबसे पहले पैरों पर,फिर छाती पर तथा कभी कभी सारे शरीर पर फैल जाते है। इसके अलावा पेट खराब हो जाना,उसमें दर्द होना,उल्टी.दस्त होना,निरंतर चक्कर आना,भूख न लगना भी इसके लक्षण हैं।