राकेश केशरी
कौशाम्बी। अपर निदेशक, कोषागार, प्रयागराज पी0के0 सिंह ने शुक्रवार को कोषागार कौशाम्बी के निरीक्षण के दौरान पेंशन भुगतान, बिल पासिंग तथा अधिष्ठान पत्रावलियो आदि की विस्तृत अवलोकन/जॉच किया एवं कोषागार के कार्यों से संतुष्ट रहें। अपर निदेशक के निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित पाये गये तथा कार्यालय की साफ-सफाई व्यवस्था ठीक पायी गई। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी मनोज कुमार त्रिपाठी, वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा विनय प्रजापति एवं सहायक कोषाधिकारी राधे मोहन सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारगण उपस्थित रहें।