राकेश केशरी
कौशाम्बी। मंझनपुर विकासखंड क्षेत्र के बैशकांटी गांव में अधिकारियों ने गांव चैपाल का आयोजन किया,जहां ग्रामीणों की समस्याओं को अधिकारियों ने सुना व उसके निस्तारण के लिए संबधित को निर्देशित किया। ग्राम चैपाल के आयोजन में जिला विकास अधिकारी विजय कुमार, एडीओ पंचायत कमला कान्त मिश्रा, पंचायत सहायक मित्र अनामिका सिंह, कानूनगो सरफराज हुसैन, लेखपाल सरोज दुबे, कृषि विभाग से स्वर्ण सिंह, बीज विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभाग के अधिकारी ग्राम पंचायत चैपाल में मौजूद रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने किसान सम्मान निधि और आवास की भी ज्यादा रही। शिकायत बैशकांटी गांव में बना तालाब जो आराजी संख्या 430 मे है, जिसमे अधिक पानी भरा रहता है,ग्रामीणों ने शिकायती पत्र देकर समस्या निस्तारण की मांग की।

Today Warta