देश

national

स्‍कूटी का लॉक तोड़कर 25 मोबाइल फोन किया चोरी

Wednesday, March 1, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। डीएसएन कालेज में परीक्षा देने आए छात्रों की स्कूटी का लॉक तोड़कर अज्ञात आरोपितों ने मोबाइल चोरी कर लिए। परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्र स्कूटी लेने पहुंचे तो उन्हें चोरी का पता चला। गुस्साए छात्रों ने स्कूल के बाहर हंगामा करने के बाद थाने का घेराव किया। किसी तरह पुलिसकर्मियों ने हंगामा कर रहे छात्रों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। बताते चले कि सदर कोतवाली क्षेत्र के डीएसएन कालेज में बुधवार को एलएलबी प्रथम वर्ष की परीक्षा थी। छात्र-छात्राओं ने कालेज परिसर मे अपने अपने वाहन पार्किंग कर दिए। उन्होंने जरूरी सामान के साथ अपने अपने मोबाइल तीन स्कूटी की डिग्गी में रख दिए और परीक्षा देने स्कूल चले गए। तभी घात लगाये बैठे अज्ञात आरोपितों ने तीनों स्कूटी की डिग्गी का लॉक तोड़कर मोबाइल चोरी कर लिए। परीक्षा देने के बाद छात्र वापस लौटे तो मोबाइल गायब देखकर उनके होश उड़ गए। छात्रों ने पार्किंग वाले से जानकारी लेने की कोशिश की लेकिन उसने भी इंकार कर दिया। गुस्साए छात्र सदर कोतवाली पहुंच गए और उन्होंने हंगामा कर दिया। छात्र छात्राओं ने सदर कोतवाली के साथ साथ एसपी कार्यालय में मोबाइल चोरी की शिकायत दर्ज कराई। क्षेत्राधिकारी आशुतोष कुमार का कहना है कि बच्चों के मोबाइल चोरी हुए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मोबाइल चोर गैंग को पकड़ने के लिए निर्देशित किया है। घटनास्थल के आसपास की फुटेज चेकिंग के साथ साथ सर्विलांस टीम काम कर रही है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ लिया जाएगा।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'