मोहम्मद जमाल
उन्नाव। होली एवं शब-ए-बारात त्योहार को लेकर विकास भवन सभागार में डीएम अपूर्वा दुबे, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना की उपस्थिति में जिले के संभ्रान्त नागरिकों, धर्म गुरूओं, विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों और अधिकारियों के साथ पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न धर्म गुरुओं और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा होली एवं शब-ए-बरात पर्व को लेकर विभिन्न प्रकार की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया, जिसको लेकर डीएम ने सभी को आश्वस्त किया कि दिये गए सुझावों, समस्याओं का संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर डीएम ने समस्त नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों और जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि होली पर्व के दौरान नगरीय, ग्रामीण क्षेत्रों में अभियान चलाकर साफ-सफाई कराई जाये। सभी एसडीएम, सीओ एवं थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए कि होली पर्व की संवेदनशीलता को लेकर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के पर्याप्त इंतजाम सुनिश्चित कराए जाएं। उन्होंने कहा कि मिलावट खोरी व अवैध शराब को लेकर जनपद में सघन अभियान चलाये जाएं और संलिप्तता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाये। होली के दृष्टिगत महिला सुरक्षा को लेकर विशेष प्रबन्ध किये जाये। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि होली त्योहार के दौरान पूरी क्षमता के साथ विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये।