राकेश केशरी
कौशाम्बी। संविलियन विद्यालय रक्सवारा में देश की आजादी के लिये अपना बलिदान देने वाले शहीद-ए-आजम भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरु को उनके बलिदानी दिवस पर प्रधानाध्यापक ने बलिदानियों की चित्रों पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि भारत के सपूतों की कुबार्नी बेकार नहीं जाएगी। बलिदानियों ने अपनी जान की कुबार्नी देकर देश को आजादी दिलवाई। इसलिए हम सदैव उन अमर बलिदानी यों के ऋणी रहेंगे। इस मौके प्रधानाध्यापक राजेश वर्मा ने कहा कि भारत माता के सच्चे सपूत, आजादी के अग्रदूत युवाओं के प्रेरणाश्रोत हैं। आजादी का अक्षुण बनाए रखना हमारा परम कर्तव्य है। सहायक अध्यापक राम प्रकाश स्वर्णकार ने कहा कि भगत सिंह ने अंग्रेजों से देश को मुक्ति दिलाने के लिए अपने प्राणों की आहूति दे दी। हमें उनके बलिदान को हमेशा याद रखना होगा। इस दौरान अलका सक्सेना प्रमोद कुमार अजय सिंह बसंत मोहम्मद तारिक आदि उपस्थित रहे।