राकेश केशरी
कौशाम्बी। आलू किसानों के लिए राहत की खबर है। शासन के निर्देश पर जिले में किसानों के आलू खरीदने के लिए क्रय केंद्र खोल दिया गया है। यहां 650 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से आलू खरीदा जाएगा। खरीद करने के बाद आलू को कोल्ड स्टोर में रखा जाएगा। सरकार ने बाजार हस्तक्षेप योजना के तहत मंडी समिति परिषद को आलू खरीदने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद जनपद में नवीन मंडी अजुहा और समदा स्थित मां शारदा कोल्ड स्टोर में आलू खरीद केंद्र खोला गया है। मंडी समिति अजुहा के सचिव दयाराम सिंह पटेल ने बताया कि आलू की खरीद के लिए केंद्र स्थापित कर दिया गया है। क्योंकि आलू की खरीद पहली बार की जा रही हैं। इसलिए खरीद से संबंधित सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। किसान आलू बेचने के लिए मंडी में आकर संपर्क कर सकते हैं।