राकेश केशरी
कौशाम्बी। पइंसा थाना क्षेत्र की एक युवती ने गांव के ही युवक से प्रेम संबंध थे। महीने भर पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली। इसके बाद उसके घर वाले फर्जी केस में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। गुरुवार को पीड़िता ने अपर पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई है। पइंसा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया कि 20 फरवरी को प्रेमी युवक के साथ कोर्ट मैरिज कर लिया। इसके बाद से युवती के घर वाले आए दिन फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहे हैं। आरोप है कि दो दिन पहले भी उसे व उसके पति के साथ अन्य ससुरालवालों को मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। इसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में की लेकिन किसी ने उसकी एक नहीं सुनी। गुरुवार को पीड़िता ने मामले की शिकायत अपर पुलिस अधीक्षक से की है।