राकेश केशरी
कौशाम्बी। कोखराज थाना क्षेत्र के गौरा भरवारी में मामूली बात को लेकर सगे भाइयों ने युवक को पीट दिया। पुलिस ने घायल युवक का प्राथमिक उपचार कराने के बाद दो आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। गौरा निवासी रोहित का पड़ोसी मोहल्ले के रंजीत से पुराना विवाद चल रहा है। दोनों के बीच मामूली पर कहासुनी हो गई। इसके बाद आरोपित ने भाई के साथ मिल रोहित को सरेराह पीट दिया। युवक के साथ सरेराह मारपीट देख आस-पास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे। बीच-बचाव करने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल का प्राथमिक उपचार कराने के बाद पीड़ित की तहरीर पर आरोपित रंजीत व उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।