राकेश केशरी
कौशाम्बी। महेवाघाट थाना क्षेत्र के सरसवां गांव के एक युवक से जालसाज ने एक लाख रुपये की ठगी की। रकम दोगुना करने के नाम पर रुपये लिए थे। समय पूरा होने के बाद युवक ने रकम मांगी तो आरोपित मारपीट पर अमादा हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित फरेबी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरसवां निवासी गुलशन सिंह ने बताया कि साल भर पहले प्रतापगढ़ कुंडा के अंशू ने उससे एक लाख रुपये रकम दोगुना करने के नाम पर लिया था। दो दिन पहले आरोपित से सैनी बस स्टाप के समीप उसकी मुलाकात हुई तो उसने दी गई रकम वापस मांगी। इस पर पहले तो आरोपित इधर-उधर किया इसके बाद उल्टा ही पांच लाख रुपये मांगने लगा। इस पर युवक ने विरोध किया तो आरोपित ली गई रकम देने से मुकर गया और मारपीट पर उतारू हो गया। पीड़ित सैनी थाने पहुंचा और मामले की नामजद शिकायत की। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।