राकेश केशरी
राहगीरों को हो परेशानी, कभी भी हो सकता है हादसा
कौशाम्बी। हर घर नल से जल पहुंचाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में शामिल है। इसके लिए नल से हर घर जल योजना शुरू की गई है। इस योजना के तहत चायल तहसील क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में पाइप लाइन बिछाकर पनी की सप्लाई करने का कार्य किया जा रहा है। आरोप है कि ठेकेदार ने पाइप लाइन बिछाने व टंकी के निर्माण में भारी अनियमितता की है। चायल तहसील क्षेत्र के बलीपुर टाटा गांव में इन दिनों नल से घर-घर जल योजना के तहत पानी की टंकी बनाकर पाइप लाइन डालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने पाइप लाइन डलवाने के लिए सड़क किनारे व गांव के अन्य रास्तों पर गड्डा खुदवा दिया है, लेकिन उसे बंद नहीं कराया गया। इससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी हो रही है। साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।