राकेश केशरी
कौशाम्बी। करारी कोतवाली के सालेपुर गांव में एक बुजुर्ग के घर पर चढ़कर गांव के ही दबंग ने जाकर मारपीट किया, पीड़ित ने इसका विरोध किया तो दबंग ने जाति सूचक शब्दो से गालियां देते हुए फरार हो गया। पीड़ित ने इलाकाई पुलिस से शिकायत किया,पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। करारी कोतवाली के सालेपुर गांव निवासी राजाराम पुत्र रामआधार जो की घर में ही परचून की दुकान खोल रखी है। बुधवार की शाम राजाराम अपने घर पर बैठे थे। तभी गांव का ही दबंग युवक इबरान पुत्र रक्सैन शराब के नसे में घर में चढ़कर बुजुर्ग को जाति सूचक शब्दो से गाली देने लगा। बुजुर्ग ने इसका विरोध किया तो दबंग ने बुजुर्ग पर ईंट पत्थर से मारना पीटना शुरू कर दिया। बुजुर्ग ने घर में घुसकर किसी तरह अपनी जान बचाया। दबंग घर के अंदर भी ईंट पत्थर चलाने लगा और महिलाओं को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा। पीड़ित ने करारी थाने में शिकायत किया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट कर आरोपी की तलाश शुरू कर दिया है।