देश

national

भरसवां में तीन घरों से लाखों की चोरी

Thursday, March 23, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कौशाम्बी। सदर कोतवाली मंझनपुर क्षेत्र के भरसवां गांव में बुधवार की रात चोरों ने तीन घरों में सेंधमारी की। चोर घरों से नकदी समेत लाखों के गहने आदि समेट ले गए। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के साथ गांव के अन्य लोगों को सुबह हुई। पुलिस ने मौका-मुआयना के बाद पीड़ित परिवार की तहरीर पर जांच शुरू कर दी है। भरसवां गांव की चंदकेशनि पत्नी शिव बरन बुधवार की रात परिवार के साथ घर के बाहर बरामदे में सो रही थी। आधी रात घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर घुसे चोरों ने बक्से का ताला तोड़ 35 हजार रुपये नकदी के साथ करीब एक लाख के गहने आदि पार कर दिया। यहां के बाद चोरों ने पड़ोसी श्याम लाल के घर से 65 हजार रुपये नकदी के साथ सोने की अंगूठी, करधनी आदि करीब एक लाख का सामान समेट लिया। जाते-जाते चोरों ने दिनेश साहू के घर में सेंध लगाकर 20 हजार नकदी के साथ सवा लाख का सामान पार कर दिया। घटना की जानकारी पीड़ित परिवार के लोगों को सुबह हुई। एक ही रात तीन घरों में चोरी की भनक लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना करते हुए पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। गांव में हुई चोरी की घटना के बाद से गांव के लोग सहमे हुए है।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'