राकेश केशरी
कौशाम्बी। नरसिंहपुर कबरहा गांव में ब्याही युवती को ससुरालवालों ने शादी के छह माह बाद ही घर से निकाल दिया। मायके से नकदी व बाइक नहीं लाने पर उसके साथ मारपीट की गई। गुरुवार को पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र के पभोषा गांव की रीना देवी ने बताया कि साल भर पहले उसकी शादी फतेहपुर के नरसिंहपुर कबरहा गांव में अभय के साथ हुई थी। शादी के बाद वह ससुराल पहुंची तो कुछ दिन सब ठीक रहा। जब वह पहली बार ससुराल से मायके के लिए निकली तो ससुरालवालों ने कहा कि अब आना तो बाइक के साथ 50 हजार रुपये नकदी लेकर ही आना। मायके पहुंचकर विवाहिता ने आपबीती परिजनों को बताई। दोनों परिवार के बीच बिरादरी की पंचायत हुई तो ससुराल वाले उसे बुला ले गए। इसके बाद मांग पूरी नहीं होने पर महीने भर पहले पिटाई करते हुए घर से निकाल दिया। गुरुवार को पीड़िता परिजनों के साथ मंझनपुर पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी ने महिला सहायता प्रकोष्ठ प्रभारी को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।