देश

national

निजी सेंटरों में गर्भवतियों को मिलेगी मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा

Thursday, March 23, 2023

/ by Today Warta

 


राकेश केशरी

कौशाम्बी। सरकार ने गर्भवती महिलाओं को बड़ी राहत दी है। अब इन्हें अल्ट्रासाउंड की जांच के लिए जेब खाली नहीं करनी पड़ेगी। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर स्वास्थ्य परीक्षण कराने वाली गर्भवती की मुफ्त अल्ट्रासाउंड जांच के लिए जिले में दो सेंटर अनुबंधित है। सीएमओ डॉ. सुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि अब गर्भवती महिलाओं का मुफ्त अल्ट्रासाउंड करने वाले निजी केंद्रों को ई-रुपे के बाउचर से मौके पर ही भुगतान कर दिया जाएगा। गर्भवती महिला के अल्ट्रासाउंड कराने के बाद वह केंद्र संचालक को ई-रुपे का बारकोड दिखाएगी। जिसे स्कैन करते ही जांच का पैसा सीधे केंद्र संचालक के खाते में पहुंच जाएगा। हमारा उद्देश्य जेएसवाई के तहत गर्भवती को सभी सेवाएं मुफ्त मुहैया कराना है। आरसीएच नोडल एवं अपर सीएमओ डॉ. एसके झा ने बताया कि प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत अभी जिले में सिराथू के वंदना अल्ट्रासाउंड व हिना अल्ट्रासाउंड सेंटर को अनुबंधित किया गया है। जहां पर गर्भवती महिलाओं की मुफ्त जांच हो रही है। जल्द ही जिले के और प्राइवेट अल्ट्रासाउंड सेंटरों को इसमें शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जननी सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती को सभी सेवाएं मुफ्त दी जाती हैं। प्रत्येक माह की नौ तारीख को जनपद के सभी स्वास्थ्य इकाई व 24 तारीख को जनपद के सभी आठ प्रथम संदर्भन इकाई (फर्स्ट रेफरल यूनिट) इकाइयों में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस मनाया जाता है। मैटरनल हेल्थ कंसल्टेंट आकशदीप बताते हैं कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर उन गर्भवती महिलाओं का नाम, पता व मोबाइल नंबर जिले पर उपलब्ध कराएंगे, जिन्हें अल्ट्रासाउंड जांच लिखी गई है। इसके बाद जिला स्तर पर बनाकर ई-रुपे बाउचर बनाकर लाभार्थियों के मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। ये बारकोड एक महीने तक मान्य रहेगा। इस अभियान में अब तक 96 वाउचर जेनरेट किए गए।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'