राकेश केशरी
कौशाम्बी। एक जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित हो गई हो,लेकिन, जिले में यह हर दुकान पर खुलेआम देखी जा रही है। किसी भी दुकान पर सामान लेने पर दुकानदार आपको तुरंत पॉलिथीन में सामान डालकर दे देंगे। सब्जी विक्रेता भी धड़ल्ले से पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं। कहा जाए तो फिर से एकबार पॉलीथीन का उपयोग तेजी से शुरू हो गया है और नगर पालिका परिषद समेत जिला प्रशासन मौन है। नगर पालिका परिषद मंझनपुर ने पिछले वर्ष कुछ दिन दुकानदारों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाया लेकिन, इसका कोई खास असर नहीं दिखा। प्रदूषण फैलाने में सिंगल यूज प्लास्टिक सबसे बड़ा कारण है। इससे बनीं वस्तुएं डी-कम्पोज नहीं होती और न ही इन्हें जलाया जा सकता है। इनको जलाने से हानिकारक धुआं निकलता है, जो बहुत ही खतरनाक है। इन सभी खतरनाक परिणामों को देखते हुए देश में सिंगल यूज प्लास्टिक बंद कर दिया गया है। इसके बावजूद मुख्यालय में धड़ल्ले से सिंगल यूज प्लास्टिक हर जगह दिख जाता है। खुलेआम लोग पॉलिथीन में सामान लेकर जाते देखे जा सकते हैं। दुकानदार भी सामान देने के लिए फिलहाल पॉलिथीन का ही प्रयोग कर रहे हैं। सब्जी, फल, किराना की दुकानों में पॉलिथीन में खुलेआम सामान रखा मिल जाएगा। नगर पालिका परिषद व जिला प्रशासन ने भले ही पिछले वर्ष अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया हो, लेकिन उसका असर नहीं दिखता।