राकेश केशरी
कौशाम्बी। राजू पाल हत्याकांड के फरार शूटर अब्दुल कवि का सरायअकिल के भखंदा स्थित मकान प्रशासन ने शुक्रवार को जेसीबी से ढहवा दिया था। इसके विरोध में शनिवार को वकीलों ने हड़ताल कर दी। शूटर अब्दुल कवि के अधिवक्ता भाई का कहना है कि कवि को उसके पिता ने बेदखल कर दिया था। इसके बाद भी कार्रवाई की गई, जो उचित नहीं है। वर्ष 2005 में विधायक राजू पाल की हत्या हुई थी। घटना के बाद से अतीक अहमद का शूटर अब्दुल कवि निवासी भखंदा, सरायअकिल फरार चल रहा था। कवि के खिलाफ सीआईडी ने चार्जशीट दाखिल की थी। इस मामले में सीबीआई भी आरोपी की तलाश कर रही, लेकिन वह हत्थे नहीं चढ़ा। शुक्रवार को प्रशासन ने भंखदा स्थित अब्दुल कवि का घर जेसीबी से ढहवा दिया था। घर गिराए जाने का मामला कवि के भाई अधिवक्ता मो. अब्दुल कादिर ने बार एसोसिएशन के सामने रखा। साथ ही बताया कि उसके पिता ने अब्दुल कवि को संपत्ति से बेदखल कर दिया है। इसके बाद भी घर गिराया गया। इस मामले को लेकर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश जायसवाल, महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी ने बैठक बुलाई। बैठक में इस मामले को प्रमुखता से उठाया। कार्रवाई का विरोध करते हुए अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।