राकेश केशरी
कौशाम्बी। सरायअकिल थाना इलाके के एक गांव में चार दिन पहले घर में घुसकर बालिका के साथ दुष्कर्म के प्रयास की रिपोर्ट पुलिस नहीं दर्ज कर रही है। परिजनों ने शिकायत समपूर्ण समाधान दिवस में अपर आयुक्त से करते हुए न्याय की गुहार लगाई। इलाके के एक गांव का युवक मजदूरी कर परिवार का गुजारा करता है। मंगलवार को मजदूरी करने गया था। दोपहर में पड़ोस का 35 वर्षीय युवक बालिका को घर में अकेला पाकर घुस गया। आरोप है कि उसने दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी दौरान बालिका का दस वर्षीय भाई आ गया। आरोपी जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। घरवालों ने थाने जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने सुलह करने का दबाव बनाया। शनिवार को पीड़त परिवार ने बालिका के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर आयुक्त से शिकायत की। सीओ श्यामकांत को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।