राकेश केशरी
कौशाम्बी। नारा चैकी का सहीदाबाद गांव संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। यहां अक्सर विवाद होते रहे हैं। यही कारण है कि नारा चैकी के बजाय इंस्पेक्टर ने शनिवार सुबह सहीदाबाद में बैठक की और होली व शब-ए-बारात पर लोगों से शांति बनाए रखने का आह्वान किया। इंस्पेक्टर संतोष शर्मा ने लोगों से कहा कि यह खुशियों का त्योहार है। भाईचारा बनाए रखते हुए त्योहारों को मनाएं। कहा कि यदि इस मौके पर किसी ने अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। कहा कि होली पर जबरन किसी को रंग न लगाएं। हुड़दंग किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की सूचना मिलती है तो सीधे पुलिस को बताएं। त्वरित कार्रवाई होगी। चैकी प्रभारी धीरज जायसवाल व इंस्पेक्टर ने अपना नंबर लोगों को नोट कराया।