देश

national

नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए समय-सारणी जारी

Saturday, March 4, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

अर्ह नागरिक आयोग की बेवसाइट पर आॅनलाइन आवेदन कर अपना नाम निर्वाचन नामावली में करें दर्ज

कौशाम्बी। जिला निर्वाचन अधिकारी (न०नि०) सुजीत कुमार ने बताया है कि जनपद के समस्त नगरीय निकायां की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के लिए समय-सारणी जारी कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च 2023 को किया जायेंगा। इसी प्रकार 11 से 17 मार्च तक ड्राफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी, 18 से 22 मार्च तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण, 23 से 31 मार्च तक दावे एवं आपत्तियॉ के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही एवं 1 अप्रैल 2023 को अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियां का जनसामान्य के लिए प्रकाशन किया जायेंगा। उन्होंने बताया कि ऐसे अर्ह नागरिक जो 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहें हैं, उनके द्वारा अपना नाम निर्वाचक नामावलियां में सम्मिलित किये जाने के लिए प्राप्त दावों को स्वीकार करते हुए निर्वाचक नामावली में नियमानुसार सम्मिलित किये जाने की कार्यवाही की जायेंगी। मतदाता अपना नाम सम्मिलित कराने के लिए 11 से 17 मार्च 2023 तक की अवधि में आयोग की बेवसाइट पर भी आॅनलाइन आवेदन कर सकतें है। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कार्यवाही पूर्ण करायी जायेंगी।  


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'