देश

national

नशे में दिखे नवयुवा तो शख्ती से पेश आएगी पुलिस : इंस्पेक्टर सराय अकील

Thursday, March 2, 2023

/ by Today Warta



आलोक मिश्र

त्यौहार में खलल डालने वालों का हवालात में होगा पर्व

-सराय अकील कोतवाली में गुरुवार को आयोजित की गई पीस कमीटी की बैठक 

कौशांबी :  रंगों का त्यौहार होली और शब - ए बारात में खलल डालने वालों का पर्व हवालात में ही मनेगा। हुड़दंग करने वाले ऐसे व्यक्तियों को चिंहित करने का काम पुलिस ने शुरू कर दिया है। उनके गतिविधियों पर खास नजर रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस ने सी प्लान की रूप रेखा से लोगो को जागरूक कर रही है। जिसमें लोगो के पास पुलिस अधिकारियों और पुलिस के पास ग्राम प्रधान सहित लोगो के नाम मोबाइल नंबर लिए गए हैं। यह बातें गुरुवार को सराय अकील कोतवाली परिषर में आयोजित पीस कमीटी की बैठक में चायल सीओ श्यामकांत ने कही है। 

चायल एसडीएम राजेश श्रीवास्तव ने लोगो से कहा कि होली पर्व आपसी भाई चारे को मजबूत करने के लिए है। लेकिन कुछ हुल्लड़ बाजों और नशेबाजों के चलते यह त्यौहार अपनी मकसद में खरा नहीं उतरता है। होलिका में लोगों को एक साथ होलिका की पूजा पाठ करना चाहिए। होलिका में किसी के नुकसान होने वाली वस्तु को नहीं डालें। इससे ईर्ष्या बढ़ती है। होली में अपनी मुसीबत में अस्पताल, आदि कोई आवश्यक कार्य के लिए जा रहा व्यक्ति यदि होली नहीं खेलना चाहता। रंग नहीं लगवाना चाहता तो उसके साथ बिलकुल भी जोर जबरदस्ती नहीं करें। कहा की डीजे संचालकों को फिलहाल नोटिस दिया गया है। रात्रि के दस बजे के बाद कोई भी डीजे व लाउडस्पीकर नहीं बजेगा। साथ ही यदि कोई भी व्यक्ति नशे में धुत होकर विवाद या उपद्रव करता है। तो उसके साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसका पर्व भी हवालात में ही मनेगा। लोगो से अपील करते हुए कहा कि आप इसे त्योहार में खलल डालने वालों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें। पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। सराय अकील इंस्पेक्टर विनीत सिंह ने कहा कि पुलिस अति संवेदनशील और संवेदनशील गांवों में भ्रमण करती रहेगी। होली में रंग और गुलाल ही उपयोग करें। कीचड़ और अन्य किसी पदार्थ का उपयोग होली खेलने में ना करें। होली और शब- ए बरात दोनों ही पर्व आपसी संबंधों को मजबूर करने के लिए हैं। त्योहारों को शांति और मेलजोल के साथ मनाएं। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य लोग व थाना पुलिस टीम मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'