राकेश केशरी
जनपद के 8 ब्लॉकों में होगी प्रतियोगिता,16236 बच्चे करेंगे प्रतिभाग
कौशाम्बी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर देश के सभी सांसद अपनी-अपनी लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल स्पर्धा के आयोजन की अपील पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री व सांसद कौशांबी विनोद सोनकर द्वारा सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है बता दें कि सांसद खेल स्पर्धा का आयोजन ब्लॉक स्तर पर 27 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगा जनपद स्तर पर फाइनल 7,8,9 अप्रैल को कौशाम्बी महोत्सव के दौरान होगा लोकसभा कौशांबी 16236 बच्चे प्रतिभाग करेंगे ब्लॉक स्तरीय खेल के मैदान में मंझनपुर ब्लॉक जिला स्टेडियम सिनेमा सिराथू ब्लॉक विट्ठलभाई इंटर कॉलेज उदहिंन , कड़ा ब्लॉक जीजीआईसी फसाहिया मैदान ,सरसावा मिनी स्टेडियम पश्चिम शरीरा, मूरतगंज भवंस मेहता डिग्री कॉलेज भरवारी,कौशाम्बी आदर्श इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में एथलेटिक्स कबड्डी वालीवाल कुस्ती और खो खो आज का आयोजन होगा की जानकारी सांसद के मीडिया प्रभारी राजेंद्र पाण्डेय ने दी