अहमदाबाद/ लखनऊ उमेश पाल मर्डर केस के आरोपी गैंगस्टर अतीक अहमद को यूपी पुलिस अहमदाबाद की साबरमती जेल से रविवार शाम 5 बजकर 44 मिनट पर बाहर लेकर आई। यूपी रळऋ ने उसे वैन में बैठाया और 5:45 बजे प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। दो वैन में करीब 30 हथियारबंद जवान मौजूद हैं। जेल के बाहर अतीक ने मीडिया से कहा, 'ये मेरी हत्या करना चाहते हैं।'अतीक को प्रयागराज के एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट में 28 मार्च को पेश किया जाएगा। प्रयागराज लाने के दौरान अतीक रळऋ की वैन में करीब 1300 किलोमीटर का रास्ता तय करेगा। सफर 22 से 24 घंटे का है। पुलिस ने पहले रूट सार्वजनिक नहीं किया, लेकिन बाद में वे हिम्मतनगर-शामलाजी के रास्ते राजस्थान होते हुए प्रयागराज के लिए निकले। इस दौरान उदयपुर के एक पैट्रोल पंप पर काफिला रुका। पुलिसकर्मी और अतीक फ्रेश होने के लिए वैन से उतरे। इस दौरान अतीक को बिना हथकड़ी के देखा गया। टीम रात सवा 8 बजे तक साढ़े तीन घंटे मे 150 किलोमीटर का सफर तय कर चुकी है। इस दौरान काफिला शामलाजी में सिर्फ 3 मिनट के लिए रुका और फिर आगे निकल गया।
अतीक का 1300 किलोमीटर का सफर ऐसे समझें
रळऋ की टीम अहमदाबाद से शामलाजी पहुंची और करीब साढ़े तीन घंटे में 150 किलोमीटर का सफर पूरा कर राजस्थान बॉर्डर में एंट्री की। राजस्थान में काफिला 130 किलोमीटर चलकर उदयपुर पहुंचेगा। यहां से 300 किलोमीटर कोटा फिर 200 किलोमीटर सफर कर टीम मध्य प्रदेश के शिवपुरी पहुंचेगी। शिवपुरी से टीम 100 किलोमीटर चलकर उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचेगी। झांसी से प्रयागराज की दूरी करीब 420 किलोमीटर है। नीचे ग्राफिक्स के जरिए रूट प्लान देख सकते हैं...
मीडिया को चकमा देने पुलिस ने रास्ता बदला
अतीक अहमद को ले जा रही उत्तर प्रदेश पुलिस ने मीडिया के काफिले को सड़क पर देखकर रास्ता बदल दिया। मीडिया को चकमा देने के लिए अहमदाबाद पुलिस ने यूपी रळऋ की वैन को शाही बाग अंडरपास से यू-टर्न लेकर नरोडा-चिलोदा रोड से शामलाजी की तरफ मोड़ दिया।शाही बाग अंडरपास से कुछ दूर ही अहमदाबाद पुलिस ने मीडिया की कई गाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए रोक दिया था। फिलहाल अतीक को लेकर रळऋ का काफिला हिम्मतनगर की ओर बढ़ गया है। गुजरात से होकर काफिला राजस्थान के बाद मध्यप्रदेश से होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा।
अतीक अहमद को किस मामले में प्रयागराज ले जाया जा रहा
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अतीक ने 2006 में उमेश पाल को गन पॉइंट पर अगवा कर लिया था। उमेश ने 2007 में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। इस केस में प्रयागराज की स्पेशल एमपी/एमएलए कोर्ट 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इसी केस में आरोपी अतीक को कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी रळऋ उसे प्रयागराज ले जा रही है।