देश

national

सड़कें क्षतिग्रस्त तथा महरौनी नाराहट गौना मार्ग के चौड़ीकरण का टेण्डर निरस्त होना बेहद अफसोसनाक : बु.वि.सेना

Sunday, March 26, 2023

/ by Today Warta



इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र

पानी की टंकी से लेकर नेहरू महाविद्यालय तक क्षतिग्रस्त सड़क नयी बनाने का प्रस्ताव टांय टांय फिस्स

ललितपुर। स्थानीय कम्पनी बाग में बु.वि.सेना के कार्यकर्ताओं ने सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू के नेतृत्व में ललितपुर की तमाम सड़के क्षतिग्रस्त होने को लेकर तथा महरौनी नाराहट गौना सड़क के चौड़ीकरण के टेण्डर के निरस्तीकरण पर धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन  में ललितपुर शहर की पानी की टंकी सदरकांटे से घंटाघर सावरकर चौक से होते हुए मवेशी बाजार जाने वाली सड़क तथा पनारी पंचमुखी हनुमानजी वाली सड़क की दुर्दशा पर तथा महरौनी नाराहट गौना तक सड़क के चौड़ीकरण के टेण्डर के निरस्तीकरण पर जमकर प्रदर्शन किया गया। कहा कि ललितपुर की वी.आई.पी. कही जाने वाली पानी की टंकी से सदरकांटें से घंटाघर सावरकर चौक होते हुए मवेशी बाजार जाने  उक्त सड़क पर गढ्डों के कारण कमरदर्द के रोगियों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। इसके अलावा लोग दुर्घटनाओं के शिकार भी हो रहे हैं। इसके साथ ही उडऩे वाली धूल का गुबार लोगों को बीमार कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इसके अलावा महरौनी नाराहट गौना रोड के नाबार्ड के अन्तर्गत चौड़ीकरण और सुदृढीकरण के लिए ई टेण्डरिंग होने के बाबजूद प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति प्राप्त न होने के फलस्वरूप टेण्डर निरस्त किया जाना बेहद अफसोसनाक और लापरवाही का नतीजा है। टेण्डर निरस्त होने से क्षेत्र की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि अविलम्ब उक्त सड़कों को नया बनाने का मार्ग प्रशस्त किया जाये।  मांगे नहीं माने जाने दशा में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेडऩे को बाध्य हो जायेगी। धरना प्रदर्शन के दौरान बु.वि.सेना के जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक, कदीर खां, विनोद साहू, मथुरा प्रसाद मिश्रा, राजकुमार कुशवाहा, मुन्ना त्यागी, अमरसिंह, प्रदीप, रिंकू सोनी, रामकुमार मिर्चवारा, संजय, नंदराम कुशवाहा, प्रदीप साहू, अखिलेश साहू, विक्की सोनी, रोहित पटेल, काशीराम अहिरवार, गफूर खां, मनोज कुमार, कामताप्रसाद शर्मा, अमित जैन,  प्रदीप प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'