देश

national

युवा उत्सव के तहत 17 मार्च से प्रतियोगिताओ का आयोजन

Friday, March 3, 2023

/ by Today Warta



राकेश केशरी

कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओ में देश-भक्ति की भावना को जागरूक करना

कौशाम्बी। जिला युवा कल्याण अधिकारी मयंक पटेल ने बताया है कि शासन के निदेर्शानुसार नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से युवा उत्सव इंडिया एट रेट 2047 कार्यक्रम का आयोजन 17 मार्च 2023 को किया जायेंगा। युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत युवा लेखक प्रतियोगिता, युवा कला प्रतियोगिता, फोटोग्राफी प्रतियोगिता एवं कार्यशाला भाषण प्रतियोगिता, जिला सांस्कृतिक उत्सव (समूह कार्यक्रम) आयोजित किया जायेंगा। बतां दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने स्वतन्त्रता दिवस भाषण में पंच प्राण, भारत का दृष्टिकोण /2047 अमृत काल के युग में का मंत्र दिया था, इस संदेश को आगे बढ़ाते हुए युवा कार्यक्रम विभाग नेहरू युवा केन्द्र संगठन के माध्यम से युवा उत्सव इंडिया एट दा रेट 2047 का एक अखिल भारतीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की थीम-पंच प्राण और युवा उत्सव इंडिया एट दा रेट 2047 है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं में देशभक्ति की भावना को फिर से जगाना और युवाओं को विभिन्न गतिविधियों में शामिल करना है।  


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'