इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर खुशहाल परिवार विषय पर कार्यक्रम आयोजित
ललितपुर। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में 5 मार्च को मार्च को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रेलवे कॉलोनी सिविल लाइन में स्थित वरदानी भवन में महिला प्रभाग द्वारा महिला खुशहाल परिवार विषय के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डा.जनक किशोरी शर्मा पूर्व प्रधान अध्यापिका बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर ने नारियों के उत्थान में ओजस्वी उद्बोधन दिया। भ्राता नेमिकुमार जैन एड. ने भी भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि यदि मैं इस कार्यक्रम को छोड़ता तो यह मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी भूल होती। प्रोबेशन अधिकारी नंदलाल कुशवाहा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुये सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। सरकारी अधिवक्ता राजेश दुबे ने कहा कि जब मां बेटी बहन सभी का सम्मान घर से शुरू होगा, तो भारत विश्व गुरु बन जाएगा। प्रो.विभा ताम्रकार ने रामायण का उदाहरण देते हुए श्रीराम की चरित्र का दिखाई कि नारी का सम्मान कैसे करना चाहिए एवं कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु के स्मृति के गीत से ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने एवं सभी सम्मानीय जनों का स्वागत ब्रह्माकुमारी विद्यासागर भाई ने किया। ब्रह्माकुमारी प्रीति, प्रियंका, रूबी बहन ने सभी मंच पर विराजमान अतिथियों का तिलक लगाकर सम्मान किया और सेवा केंद्र संचालिका बीकेे चित्र रेखा दीदीजी ने राजयोग के द्वाराओं को महिलाओं के सशक्तीकरण की महिलाओं को सशक्तिकरण कीविधि बताईए। दीदी जी का पूरा उद्बोधनआध्यात्मिक शिक्षाआध्यात्मिक शिक्षाओं पर हीरहा एवेें माया रानी बहन नेमंच संचालन किया और नन्ही बालिकाओं मंजरी माही आरोही अनुषा एवं काव्या उन्होंने अपनी नृत्य कला प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चांद लगाए और बी के 1 रनऔर बीके किरण सेवा केंद्र संचालिका चंदेरी ने नारी उत्थान के नारे लगवाए एवं सशक्त नारी का प्रत्यक्ष स्वरूप में बहनों सपना झा राजकुमार यादव सीमाांति और मीना सिंह ने कोमल है कमजोर नहीं इस गीत की प्रस्तुति दी। इस दौरान डा.श्रीराम साहू, संजय ताम्रकार पत्रकार, पत्रकार राहुल जैन नवभारत, घनश्याम सेन पत्रकार, काशीराम साहू बाबाजी, केशव, अशोक राठौर को लेकर बिहारी उपाध्याय, आशुतोष पांडे, भूपेंद्र राठौर, अरविंद साहू, रामस्वरूप साहू एड., लक्ष्मी नारायण साहू, सत्यनारायण साहू, रोहित भाई, हरिशंकर साहू, बृजेश भाई चंदेरी, कपूरचंद साहू, काशीराम साहू, राधेश्याम ताम्रकार, विजय साहू, जगदीश पाराशर, संजय साहू, सत्यम एवं मातृ शक्तियों मेंं मंजू साहू, किरण साहू, लताबहन, नीलमा चौबे, लखन सोनी, निर्मला साहू, नमिता श्रीवास्तव, सुधा श्रीवास्तव, कमला साहू, सुमन साहू, रामवती साहू, कमला साहू, रामवती साहू, सुमन राठौर, सुषमा राठौर उपस्थित रहे।

Today Warta