राजीव कुमार जैन रानू
सिख समाज सिंधी समाज व पंजाबी समाज का जत्था
ललितपुर। गुरद्वारा लक्ष्मीपुरा में आज एक बैठक गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष ओंकार सिंह सलूजा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें समाज के विद्वान व्यक्ति उपस्थित हुए बैठक में तय किया गया की सिख समाज, सिंधी समाज, व पंजाबी समाज, का लगभग 200 संगतो का एक जत्था सिखों के पांचवें तखत श्री दमदमा साहिब भठिंडा पंजाब मुक्तसर साहिब फरीद कोट आदि गुरुद्वारों के दर्शनाथ हेतु गुरु सिंह सभा के पूर्व महामंत्री सरदार गुरबचन सिंह सलूजा के नेतृत्व में दिनांक 14 मार्च को पातालकोट से शाम 7:00 बजे दर्शन करने हेतु जाएगा वहा से बसों द्वारा 15 मार्च से 17 मार्च तक विभिन्न गुरुद्वारों में माथा टेक कर सभी देश वासियों के अमन चैन की अरदास की जाएगी तथा देश की राष्टीय एकता वा अखंडता इसी तरह बनी रहे इसकी भी अरदास की जाएगी 18 मार्च को सुबह भटिंडा से चलकर पाताल कोट एक्सप्रेस से चलकर ललितपुर के लिए रवाना होगा इस यात्रा में सभी संगत द्वारा सहयोग किया इस अवसर पर मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरविंदर सिंह, संरक्षक जितेंद्र सिंह सलूजा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरविंदर सिंह सलूजा, कोषाध्यक्ष परमजीत सिंह छतवाल, गुरमुख सिंह, सरदार अवतार सिंह, सुरेंद्र सिंह अरोरा, सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, एड. जोगिंदर सिंह रीन, जगजीत सिंह बॉबी, दलजीत सिंह ,मनिंदर सिंह, अरविंदर सिंह, बलदेव सिंह सागरी, सतीश अरोरा, संतोष कालरा, वरुण कालरा, एड. परमजीत सिंह, कैलाश कालरा, नानकराम सिंधी, पवन चोपड़ा ,कन्हैया लाल जी सिंधी, विवेक चोपड़ा, सुनील सिरवानी, रामदास डोडवानी, अशोक लालवानी, प्रदीप सिंधी, दीपक सिंधी आदि उपस्थित थे। बैठक का संचालन सुरजीत सिंह सलूजा ने किया आभार पत्रकार जसपाल सिंह बंटी ने व्यक्त किया।

Today Warta