इन्द्रपाल सिंह'प्रिइन्द्र
ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन्स सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के निर्देशन में तथा प्रतिसार निरीक्षक जगदीशचंद्र की उपस्थिति मे प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया, जिसमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझाने के बाद 02 परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया। 02 परिवार खुशी-खुशी साथ-साथ रहने को तैयार हो गये एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिस्तों की मिठास का संदेश दिया। इसी क्रम में 08 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। इस दौरान अजय बरया, डा.दीपक चौबे, सुधा कुशवाहा, एड.अरमान, डा.जनककिशोरी शर्मा, डा.भगवत नारायण शर्मा, म.कां.उमा सैनी, महिला आरक्षी दिव्या, महिला आरक्षी अंजू आदि का विशेष सहयोग रहा।

Today Warta