देश

national

खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन 21 मार्च को

Monday, March 20, 2023

/ by Today Warta



राजीव कुमार जैन रानू

ललितपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला व्यायाम प्रशिक्षक व समस्त अनुदेशक व्यायाम एवं शारीरिक शिक्षा जनपद को बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत खेल प्रतियोगिता का आयोजन कराये जाने के निर्देश जारी किये हैं। जारी किये निर्देशों में उन्होंने बताया कि उपरोक्त विषयक बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत जिलाधिकारी के पत्र एवं खेल निदेशालय उ.प्र. लखनऊ के पत्र के अनुपालन में अवगत कराना है, कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजनान्तर्गत के अन्तर्गत 21 मार्च 2023 को स्टेडियम ललितपुर में सभी उम्र की बालिकाओं- महिलाओं की खेलकूद प्रतियोगिता, जिला स्तरीय एथलेटिक्स (एथलेटिक्स, 100 मी. रेस, 800 मी. रेस 3 कि.मी. वाक रेसफेद, लम्बी कूद आदि) का आयोजन किया जाना है। उन्होंने उपरोक्त आदेश के क्रम में सभी को निर्देशित किया है अपने स्तर से सम्बन्धित विद्यालयों को सूचित करते हुये अपने खेल अध्यापक के साथ उक्त तारीख को सुबह 9 बजे स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित करें।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'