देश

national

धोखाधड़ी व कूटरचना कर सरकारी भू-संपत्ति की हेराफारी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Wednesday, March 29, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव  दिनांक 22.10.2021 को वादी मुकदमा श्री दयाशंकर शर्मा पुत्र  रामनाथ ,पेशी कानूनगो कार्यालय सहायक अभिलेख अधिकारी, उन्नाव की लिखित तहरीर पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 795/2021 धारा  420/467/468/471 भादवि बावत अभि0गण लोखपालों द्वारा ग्राम ददलहा तहसील सफीपुर की वर्तमान राजस्व खतौनी सन् 1400 1405 फ0 ग्राम सभा के भूमि नम्बरानों में कूट रचना कर हेरा फेरी व  जालसाजी करते हुये सरकारी भू सम्पत्ति का भू माफियाओं की मिली भगत से नुकसान करने  के सम्बन्ध मे पंजीकृत किया गया । जिस पर आज दिनांक 29.03.2023 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर निराला प्रेक्षा गृह के पास से वांछित अभियुक्त शशि कुमार पुत्र राम दयाल उम्र करीब 62 वर्ष निवासी ग्राम अमरापुर थाना खैराबाद जिला सीतापुर को गिरफ्तार किया गया ।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'