देश

national

उन्नाव में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत संवेदीकरण/जनजागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Wednesday, March 29, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

उन्नाव। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत भारत सरकार की मंशा अनुरूप के अनुरूप बालिकाओं के गिरते लिंगानुपात में सुधार लाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बालिकाओं को शिक्षित करने एवं आत्मनिर्भर करने हेतु जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के प्रत्येक विकासखंड में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत संवेदीकरण/जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिस के क्रम में 29 मार्च को विकासखंड बीघापुर एवं सिकंदरपुर सरोसी में सदर विधायक पंकज गुप्ता की अध्यक्षता में संवेदीकरण/जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सदर विधायक पंकज गुप्ता जी द्वारा बी एच एस एन सी की बैठकों के प्रयोगार्थ हेतु आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोगो वाली दरी का वितरण किया गया एवं मेधावी बालिकाओं, आशा बहू और एएनएम को पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी, एडीओ समाज कल्याण, एडीओ पंचायत, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ, जिला समन्वयक, जनप्रतिनिधि, आंगनबाड़ी कार्यकत्रि,आशा बहू, एएनएम, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'