मोहम्मद जमाल
उन्नाव। एसपी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के क्रम मे थाना मांखी पुलिस द्वारा दुष्कर्म के वांछित अभियुक्त को चकलवंशी के पास से गिरफ्तार किया गया। आप को बता दे कि 29 मार्च को उप निरीक्षक राजेश मिश्रा मय हमराह फोर्स द्वारा थाना मांखी पर पंजीकृत पास्को एक्ट में वांछित अभियुक्त को शोमिल पुत्र राजेश यादव उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम हयासपुर थाना फतेहपुर चौरासी जनपद उन्नाव को चकलवंशी चौराहे पर चकलवंशी संडीला रोड से गिरफ्तार किया गया है।