मोहम्मद जमाल
उन्नाव 17 मार्च को पन्नालाल सभागार, कलेक्ट्रट, उन्नाव में जिला पोषण समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। सेसमे की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि इसके द्वारा 3-6 वर्ष आयु के बच्चों को जो शालापूर्व शिक्षा प्रदान करने के सम्बन्ध में कार्य किया जा रहा है, उसका क्या प्रभाव आंगनबाड़ी केन्द्रो पर बच्चों की उपस्थिति एवं उनके सर्वांगीण विकास में हो रहा की तथ्यात्मक समीक्षा के सम्बन्ध में और गहनता से कार्य किया जाए। जिलास्तरीय अधिकारियों को जिलाधिकारी महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि वह स्वयं भी आंगनबाड़ी केन्द्रो पर इसकी समीक्षा करें। पोषाहार वितरण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा एन0आर0एल0एम0 की उत्पादक इकाईयों को निर्देशित किया गया कि वह पिछला बैकलाग पूर्ण करते हुए अपने ब्लाकों में पोषाहार की आपूर्ति पूर्ण करना सुनिश्चित करें। भवन निर्माण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदया द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 02 अपूर्ण आं0बा0 केन्द्र को पूर्ण कराकर सूचित करने के निर्देश प्रदान किये गए। साथ ही डी0पी0आर0ओ0 को निर्देशित किया गया कि सभी विभागीय भवनों में संचालित आंगनबाड़ी भवनों में जमीन से 03 फीट तक दिवारों पर ब्लैक बोर्ड ग्राम निधि से बनवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदया द्वारा स्वास्थ्य विभाग तथा बाल विकास को निर्देश जारी किया गया कि वी0एच0एस0एन0डी0 सत्र में वजन मशीन, लम्बाई मशीन, बी0पी0 मशीन तथा 06 दवाओं की किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, आदि सहित आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लिए गये जनपद स्तरीय अधिकारीयों एवं समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारीयों के द्धारा प्रतिभाग किया गया।

Today Warta