राकेश केशरी
कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आगामी त्यौहार ईद उल फितर के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न थानों व चौकियों की पुलिस द्वारा सभी समुदाय के धर्मगुरुओं के साथ पीस कमेटी की बैठक की गई व सभी से त्यौहार को प्रेम और सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई साथ ही थाना पश्चिम शरीरा थानाध्यक्ष द्वारा 18 अप्रैल सोमवार को थाना परिसर में ईद उल-फितर के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के सभी पंचायत प्रतिनिधि उलेमाओं मौलवियों और अन्य आयोजन समिति के सदस्यों के साथ वार्ता की गई बैठक के दौरान अवगत कराया गया की शांति व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है थानाध्यक्ष ने कहा कि ईद के विशेष नमाज के दौरान खासकर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से रहेंगे और महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई अधिकारियों द्वारा दिए गए दिशा निर्देश से अवगत कराया गया