देश

national

भागवत कथा सप्ताह महायज्ञ में उमड़ रही श्रोताओं की भीड़

Tuesday, April 18, 2023

/ by Today Warta




राकेश केशरी

कथा आयोजन के पूर्ण सिर पर कलश रखकर महिला पुरुष भक्तों ने क्षेत्र में निकाली कलश यात्रा 

20 अप्रैल को आयोजकों द्वारा किया गया है विशाल भंडारे का आयोजन

कौशांबी भरवारी कस्बे के पास महेश नगर में आयोजित साप्ताहिक भागवत कथा महायज्ञ के आयोजन में वृंदावन से पधारे कथावाचक वक्ता सुनील शास्त्री महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा सुनने के लिए प्रतिदिन पांडाल में भक्तों की भारी भीड़ लग रही है कथा आयोजक श्री प्रकाश त्रिपाठी और उनके परिजनों को भागवत कथा का श्रवण अनुष्ठान का अनुभव संयोग प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है भागवत कथा के प्रारंभ में 13 अप्रैल को महिला पुरुष भक्तों ने कलश में गंगा नदी का पवित्र जल रखकर कलश की पूजा करने के बाद सिर पर कलश रखकर प्रभु का जयकारा लगाते हुए इलाके में क्षेत्र भ्रमण किया भागवत कथा के आयोजन में 13 अप्रैल को कथा वाचक कथा व्यास वक्ता सुनील शास्त्री ने भागवत महातम पर चर्चा की 14 अप्रैल को भीष्म स्तुति परीक्षित जन्म और 15 अप्रैल को सती चरित्र ध्रुव चरित्र पर कथा व्यास ने चर्चा कर श्रोताओं का मन मोह लिया भागवत कथा के आयोजन के दौरान प्रतिदिन पूरा पांडाल प्रभु के जयकारे से गूंज रहा है 16 अप्रैल को राम कथा नंद महोत्सव और 17 अप्रैल को प्रभु श्री कृष्ण की माखन चोरी की लीला गोवर्धन पूजा की कथा सुनकर भक्त भावविभोर हो गए 18 अप्रैल को महारास रुकमणी विवाह पर कथा व्यास ने चर्चा कर रुक्मणी के विवाह के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम के 19 अप्रैल को भी भागवत कथा के आयोजन पर कथा व्यास द्वारा भक्ति की चर्चा की जाएगी 20 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन कथा आयोजक परिवार द्वारा किया गया है कार्यक्रम में श्रवणा अनुष्ठान का अनुपम संयोग लेने वालों में श्री प्रकाश त्रिपाठी उनकी पत्नी दुर्गा देवी त्रिपाठी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उनकी पत्नी सुशीला देवी और सूर्य प्रकाश त्रिपाठी उनकी पत्नी लीलावती त्रिपाठी के साथ-साथ भागवत कथा सुनने के लिए उनके परिवार के नरेंद्र कुमार त्रिपाठी जगदीश त्रिपाठी ओम प्रकाश द्विवेदी प्रेम चंद्र दुबे अजय त्रिपाठी वीरेंद्र त्रिपाठी धीरेंद्र त्रिपाठी विजय त्रिपाठी नितेंद्र त्रिपाठी अनूप त्रिपाठी शुभम पांडे शिवांशु त्रिपाठी राज त्रिपाठी सहित अन्य लोग भी कथा स्थल पर प्रतिदिन पहुंचकर भागवत कथा के महत्व को बड़े ध्यान पूर्वक सुन रहे हैं

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'