राकेश केशरी
कथा आयोजन के पूर्ण सिर पर कलश रखकर महिला पुरुष भक्तों ने क्षेत्र में निकाली कलश यात्रा
20 अप्रैल को आयोजकों द्वारा किया गया है विशाल भंडारे का आयोजन
कौशांबी भरवारी कस्बे के पास महेश नगर में आयोजित साप्ताहिक भागवत कथा महायज्ञ के आयोजन में वृंदावन से पधारे कथावाचक वक्ता सुनील शास्त्री महाराज के मुखारविंद से भागवत कथा सुनने के लिए प्रतिदिन पांडाल में भक्तों की भारी भीड़ लग रही है कथा आयोजक श्री प्रकाश त्रिपाठी और उनके परिजनों को भागवत कथा का श्रवण अनुष्ठान का अनुभव संयोग प्रतिदिन प्राप्त हो रहा है भागवत कथा के प्रारंभ में 13 अप्रैल को महिला पुरुष भक्तों ने कलश में गंगा नदी का पवित्र जल रखकर कलश की पूजा करने के बाद सिर पर कलश रखकर प्रभु का जयकारा लगाते हुए इलाके में क्षेत्र भ्रमण किया भागवत कथा के आयोजन में 13 अप्रैल को कथा वाचक कथा व्यास वक्ता सुनील शास्त्री ने भागवत महातम पर चर्चा की 14 अप्रैल को भीष्म स्तुति परीक्षित जन्म और 15 अप्रैल को सती चरित्र ध्रुव चरित्र पर कथा व्यास ने चर्चा कर श्रोताओं का मन मोह लिया भागवत कथा के आयोजन के दौरान प्रतिदिन पूरा पांडाल प्रभु के जयकारे से गूंज रहा है 16 अप्रैल को राम कथा नंद महोत्सव और 17 अप्रैल को प्रभु श्री कृष्ण की माखन चोरी की लीला गोवर्धन पूजा की कथा सुनकर भक्त भावविभोर हो गए 18 अप्रैल को महारास रुकमणी विवाह पर कथा व्यास ने चर्चा कर रुक्मणी के विवाह के संदर्भ में विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम के 19 अप्रैल को भी भागवत कथा के आयोजन पर कथा व्यास द्वारा भक्ति की चर्चा की जाएगी 20 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन कथा आयोजक परिवार द्वारा किया गया है कार्यक्रम में श्रवणा अनुष्ठान का अनुपम संयोग लेने वालों में श्री प्रकाश त्रिपाठी उनकी पत्नी दुर्गा देवी त्रिपाठी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी उनकी पत्नी सुशीला देवी और सूर्य प्रकाश त्रिपाठी उनकी पत्नी लीलावती त्रिपाठी के साथ-साथ भागवत कथा सुनने के लिए उनके परिवार के नरेंद्र कुमार त्रिपाठी जगदीश त्रिपाठी ओम प्रकाश द्विवेदी प्रेम चंद्र दुबे अजय त्रिपाठी वीरेंद्र त्रिपाठी धीरेंद्र त्रिपाठी विजय त्रिपाठी नितेंद्र त्रिपाठी अनूप त्रिपाठी शुभम पांडे शिवांशु त्रिपाठी राज त्रिपाठी सहित अन्य लोग भी कथा स्थल पर प्रतिदिन पहुंचकर भागवत कथा के महत्व को बड़े ध्यान पूर्वक सुन रहे हैं