देश

national

माफिया अतीक अहमद की जरायम की दुनिया से कमाई दौलत देख हैरान रह गई पुलिस

Saturday, April 22, 2023

/ by Today Warta



लखनऊ । जांच में पांच राज्यों में अतीक के फैले कारोबार की फेहरिस्त लगातार बढ़ती चली गयी। अधिकारियों के मुताबिक अतीक प्रयागराज में मुस्लिमों को रियायती दाम पर जमीन देता था, हालांकि बाकी राज्यों में उसका जमीन का कारोबार करोड़ों रुपये के मुनाफा दिलाता था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद जब पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की जरायम की दुनिया से कमाई दौलत से खरीदी गयी संपत्तियों का पता लगाना शुरू किया तो वे भी हैरान रह गए। जांच में पांच राज्यों में अतीक के फैले कारोबार की फेहरिस्त लगातार बढ़ती चली गयी। अधिकारियों के मुताबिक अतीक प्रयागराज में मुस्लिमों को रियायती दाम पर जमीन देता था, हालांकि बाकी राज्यों में उसका जमीन का कारोबार करोड़ों रुपये के मुनाफा दिलाता था। अतीक गिरोह के बारे में पुलिस ने जो जानकारी जुटाई है, उसके मुताबिक कौशांबी के ग्राम बिरमपुर में दो भाइयों इमरान और जीशान, मोहम्मद मुस्लिम व कौशांबी के कई अन्य लोगों के साथ एलिना सिटी फेज-1, फेज-2, ग्राम बक्सी व दामपुर में अहमद सिटी, सैदपुर बक्सी में असाद सिटी, रावतपुर में साई बिहार योजना, सैदपुर में सैदपुर ग्राम योजना, सैदपुर करेहदा में सैदपुर आवास योजना, करेली के लखनपुर में लखनपुर आवास योजना में करीब एक हजार बीघा से ऊपर जमीन पर तमाम प्रोजेक्ट चल रहे थे।  इसके अलावा फना एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड, जाफरी स्टेट लिमिटेड, एमजे इंफ्राग्रीन प्राइवेट लिमिटेड, एमजे इंफ्रालैंड एलएलपी, एमजे इंफ्रा हाउसिंग प्राइवेट लिमिटेड, एमजे इंफ्रास्टेट प्राइवेट लिमिटेड और एफ एंड ए एसोसिएट प्राइवेट लिमिटेड आदि कंपनियों का संचालन अतीक और अशरफ कर रहे थे। इन कंपनियों के जरिए हजारों किसानों की जमीन पर उन्होंने कब्जा कर लिया था। बदले में किसानों को मामूली रकम देकर डरा-धमका कर भगा दिया था।


Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'