कमल सिंह
बांदा/झांसी स्थित करगुवा तीर्थ क्षेत्र के मंत्री सिंघई संजय जैन के साथ लगभग 100 तीर्थ यात्रियों के साथ झारखंड के पारसनाथ में स्थित श्री सम्मेदशिखर जी की तीर्थ वंदना करके लौट रहे थे । बाँदा की तारण तरण दिगम्बर जैन समाज को इसकी जानकारी हुई तो बाँदा समाज की तारण जैन समाज के संरक्षक एवं जैन धर्मशाला के अध्यक्ष सेठ भूपत कुमार के साथ लगभग 25-30 नवयुवकों ने चंबल एक्सप्रेस से झांसी वापस जा रहे तीर्थ यात्रियों का बाँदा रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया तथा सभी तीर्थ यात्रियों की तीर्थ वंदना की अनुमोदना करते हुए सभी को लंच पैकेट व पानी की बोतले उपलब्ध कराकर रवाना किया गया ।श्री सम्मेद शिखर जी जैन समाज का पावन तीर्थ स्थल है जहाँ से 20 तीर्थंकरों सहित करोड़ो मुनियों ने निर्वाण पद को प्राप्त किया है ।बाँदा से स्वागत जड़ने वालो में प्रमुख रूप से योगेश जैन, मीकू भाई, ई0 संजय जैन,राकेश रायसाहब, अजय जैन, अंशुल जैन,सुनील, पंकज जैन, दिलिप जी आदि उपस्थित रहे ।