देश

national

मौला हज़रत अली अलैहिस्सलाम का ताबूत उठा

Thursday, April 13, 2023

/ by Today Warta



मोहम्मद जमाल

 न्योतनी 21 अप्रैल। हज़रत मोहम्मद साहब के  दामाद मुसलमानो के खलीफा  मौला हज़रत अली अलैहिस्सलाम को रमज़ान के महीने में फजर की नमाज़ पढ़ते वक्त शहर कुफा में मस्जिद में इब्ने मुल्जिम ने हमला करके हज़रत अली अलैसलाम को ज़हर से बुझी हुई तलवार से सजदे की हालत में तलवार से हमला करके ज़ख्मी कर दिया था  ये दुनिया का सबसे बड़ा आंतकवादी हमला था उनका गम मानने के लिए कस्बा न्योतनी में  वक्फ हकीम सैय्यद हिफाजत अली साहब की मस्जिद जाफर साहब की मस्जिद से ताबूत बरामद हो कर पूरे कस्बे में गश्त किया गया आज 21रमज़ान को  सुबह ताबूत करबला जाफर साहब जा कर दफ्न किया गया नौहा ख्वानी, मार्सिया पड़ा गया गुलज़ार अख़्तर रिज़वी, फिरोज़ भाई , आसिफ रिज़वी, मोहामद अब्दुल लतीफ उस्मानी मुन्ना भाई, नकन अली, अख्तर हुसैन सज्जू अली अंसार हुसैन, नाशिफ नक़वी, तमाम लोगो ने जुलूस में शिरकत की!

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'