देश

national

बीएसए प्रिंसी मौर्या ने लापरवाही पर चलाया चाबुक : पूरे स्टाफ का रोका वेतन

Sunday, April 9, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा। बेसिक शिक्षा अधिकारी शनिवार को अपनें कर्तव्य एवं रुतबे में नजर आई। प्राथमिक विद्यालय भिम्मा का पुरवा के निरीक्षण में तो कयामत बरपा दिया। यहां छात्र संख्या बेहद कम मिलने और मेन्यू के अनुसार मिड-डे मील न बनने पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक समेत पूरे स्टाफ का अप्रैल का वेतन रोक दिया। इसी तरह शनिवार को बीएसए प्रिंसी मौर्या ने बड़ोखर खुद ब्लाक क्षेत्र के कई स्कूलों का निरीक्षण किया। गैरहाजिर शिक्षकों, अनुदेशकों और शिक्षामित्रों का वेतन रोकने की कार्रवाई की। उच्च प्राथमिक विद्यालय, पल्हरी (कंपोजिट) में अनुदेशक रेनू गुप्ता और शिक्षामित्र अश्वनी कुमार अनुपस्थित मिले। दोनों का एक दिन का मानदेय रोक दिया। भिम्मा का पुरवा स्थित स्कूट में छात्र संख्या 39 में सिर्फ 6 छात्र उपस्थित मिले। मिड-डे मील मेन्यू के मुताबिक नहीं मिला। छात्र संख्या बढ़ाने के लिए शिक्षकों ने कोई प्रयास नहीं किए।गुरेह गांव स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय में भी मेन्यू के मुताबिक मिड-डे मील न बनने पर प्रधानाध्यापक का अप्रैल का वेतन रोका।इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए पूरे स्टाफ का वेतन रोक दिया। गुरेह स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय में बीएसए को मेन्यू के मुताबिक मिड-डे मील नहीं मिला। इस पर प्रधानाध्यापक गौसिया बानो का अप्रैल का वेतन रोक दिया है। साथ ही शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार के निर्देश दिए हैं। प्राथमिक विद्यालय, बिसंडी खुर्द में प्रधानाध्यापक रेखा अनुपस्थित मिलीं। सुबह हस्ताक्षर करने के बाद उच्चाधिकारियों को बगैर सूचना के चले जाने पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय, बिसंडी खुर्द के इंचार्ज प्रधानाध्यापक रफाकत हुसैन और चिल्ली कंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक को शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार और सही तरीके से अभिलेखीय रख-रखाव के निर्देश दिए हैं

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'