देश

national

महिला के पेट से निकला डेढ़ किलो का ट्यूमर

Sunday, April 9, 2023

/ by Today Warta



कमल सिंह

बांदा।रानी दुर्गावती मेडिकल यहाँ स्त्री रोग विभाग में कार्यरत डाक्टर नीलम सिंह एम एस गायनी(गोल्ड मेडलिस्ट) ने एक महिला का ऑपरेशन करके उसके पेट से डेढ़ किलो का ट्यूमर निकाल कर सब को हैरत में डाल दिया है ।आपको बता दें कि बांदा के पुलिस लाइन तिराहे के पास की रहने वाली त्रिवेणी 38 पत्नी श्याम सुंदर काफी दिनों से पेट दर्द से परेशान थी कई डॉक्टरों से इलाज कराया पर कोई आराम नहीं मिला इसके बाद त्रिवेणी के परिजन उसको लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के स्त्री रोग विभाग की डाक्टर नीलम सिंह से मिले नीलम सिंह ने मरीज की जांचे कराईं तो बच्चेदानी के अंदर ट्यूमर की पुष्टि हुई डाक्टर नीलम सिंह ने मरीज को भर्ती करके बच्चेदानी का ऑपरेशन कर दिया । लगभग डेढ़ घण्टे चले इस सफल ऑपरेशन के बाद महिला की बच्चे दानी से डेढ़ किलो का ट्यूमर निकाल दिया गया जिससे महिला की जान बच गई ।इस सफल ऑपरेशन के लिए त्रिवेणी के परिजनों ने डाक्टर नीलम सिंह का आभार्य व्यक्त किया तो वहीं मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य एस के कौशल ने नीलम सिंह और उनकी टीम को बधाई दी है ।।

Don't Miss
© all rights reserved
Managed by 'Todat Warta'